नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 61,267 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 66,85,082 पहुंच गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार कोरोना (Corona) मरीज़ों के संबंध में जानकारी देते हुए आंकड़ें ज़ारी किए है। कोरोना (Corona) वायरस के मामलों में अगस्त के बाद मंगलवार को सबसे कम वृद्धि दर्ज की गई है। इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट बढ़कर अब 84.34 फीसदी हो गई है।
भारत में कोरोना (Corona) से हो रही मृत्यु की दर 1.55 फीसदी है। ज़ारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना(Corona) वायरस से संक्रमित 20 शीर्ष देशों में भारत में मृत्यु दर सबसे कम है। जबकि मेक्सिको में सबसे ज्यादा 10.4 प्रतिशत मृत्यु दर है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, यूनाइटेड किंगडम में मृत्यु दर 8.8 फीसदी है।
भैयाजी ये भी देखें : बिहार चुनाव: कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट की जारी
अब भी 9 लाख एक्टिव मरीज़
भारत में कुल संक्रमितों में से 9,19,023 मरीज़ सक्रिय हैं, जिनका विभिन्न स्तर पर इलाज़ किया जा रहा है। वहीं देशभर में कोरोना की चपेट से उबर चुके मरीज़ों की संख्या 56,62,490 हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 884 मौतें हुई हैं जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,03,569 हो गई है।
देशभर में अब भी महाराष्ट्र कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक 14,53,653 मामले सामने आ चुके हैं और 38,347 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली का स्थान है।
India reports a spike of 61,267 new #COVID19 cases & 884 deaths in the last 24 hours.
Total case tally stands at 66,85,083 including 9,19,023 active cases, 56,62,491 cured/discharged/migrated cases & 1,03,569 deaths: Union Health Ministry pic.twitter.com/coF70IhRHt
— ANI (@ANI) October 6, 2020