दिल्ली। पंजाब की राजनीति में इन दिनों पाकिस्तानी पत्रकार अरूसा आलम (Aroosa Alam) चर्चा में बनी हुईं हैं। अरूसा आलम पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की महिला मित्र हैं।
बीते दिनों पंजाब के डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अरूसा आलम का आईएसआई से कनेक्शन बताया था। इतना ही नहीं, रंधावा ने तो ये तक कह दिया था कि सिख धर्म में ‘लव अफेयर्स’ की इजाजत नहीं है। उन्होंने कहा था, ‘गुरबानी में भी किसी दूसरी महिला के साथ रहना गलत माना जाता है। अरूसा आलम के मुद्दे को लेकर मैं और कैप्टन अमेरिका में भी लड़े थे।’
भैयाजी ये भी देखे : विहिप की रैली के दौरान बवाल, मस्जिद में तोड़फोड़, घर-दुकानों को किया आग के हवाले
अरूसा आलम ने सफाई में ये कहा
हालांकि, मिडिया से बात करते हुए अरूसा आलम (Aroosa Alam) ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है। कैप्टन से लव अफेयर्स की बातों पर अरूसा आलम ने कहा कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं, लवर नहीं हैं। उन्होंने बताया, ‘हम साथी रहे हैं। जब हम पहली बार मिले थे तब मैं 56 साल की थी और 66 के थे। इतनी उम्र में हम लवर की तलाश में नहीं रहते। हम अच्छे दोस्त हैं, साथी हैं, सोलमेट हैं।’
सिद्धू दंपति के आरोपों पर क्या बोलीं अरूसा?
नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू भी अरूसा आलम (Aroosa Alam) को लेकर हमलावर रहीं हैं। नवजोत कौर सिद्धू ने तो ये तक कह दिया था कि पंजाब पुलिस में पोस्टिंग अरूसा की सहमति से होती थी। नवजोत कौर ने ये भी आरोप लगाया कि अरूसा सारा पैसा पाकिस्तान ले गईं और अब कैप्टन को भी वहां चले जाना चाहिए।
इन आरोपों पर अरूसा ने कहा, ‘मैं कैप्टन साहब के साथ 13 सालों से हूं, जब वो विपक्ष में थे। जब वो इतने सालों तक सत्ता में नहीं थे तो मैं कैसे एसपी, एसएसपी या डीएसपी को जान सकती हूं। नवजोत कौर सिद्धू की ओर से किए गए व्यक्तिगत हमलों पर अरूसा ने कहा, ‘कोई भी आरोप लगा सकता है। उन्होंने ये भी कहा कि उनके बच्चे और परिवार भारत में चल रहे विवाद से परेशान हैं। ‘उनके पास कई सारे सवाल हैं और मेरे पास कोई जवाब नहीं। आज मुझे उसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है।