spot_img

Corona Update : प्रदेश में घटा एक्टिव केस का आंकड़ा, 27 हज़ार मरीजों का इलाज ज़ारी

HomeCHHATTISGARHCorona Update : प्रदेश में घटा एक्टिव केस का आंकड़ा, 27 हज़ार...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना से संक्रमित 2681 नए मरीजों की पहचान हुई है। वही 2817 मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया है। नए पॉजिटिव मरीजों के साथ प्रदेश में आंकड़ा अब 126005 तक पहुंच चुका है। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 27857 हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में कोरोना से आज 13 मौतें दर्ज की गई है, जिसमें 2 कोविड-19 से और 11 कोरोनावायरस अन्य बीमारियों की वजह से मौतों का होना पाया गया है। जिलेवार अगर आंकड़ा देखा जाए तो राजधानी रायपुर में 270 मरीज, दुर्ग में 266 मरीज, रायगढ़ में 187, जांजगीर-चांपा में 182, बिलासपुर में 129 मरीजों की पहचान हुई है। वहीं राजनांदगांव में 254 नए मरीजों की पहचान हुई है।