spot_img

कोरोना वैक्सीनेशन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार, 434 डोज प्रति सेकेंड की रफ़्तार

HomeNATIONALकोरोना वैक्सीनेशन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार, 434 डोज प्रति सेकेंड...

नई दिल्ली। कोरोना महामारी के खिलाफ चल रहे दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन अभियान एक तहत भारत ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। आज कुछ सेशन में हुए वैक्सीनेशन के बाद ये आंकड़ा 100 करोड़ के पार जा पहुंचा।

भैयाजी ये भी देखे : उत्तराखण्ड में फंसे छत्तीसगढ़ के यात्रियों से सीएम भूपेश ने की…

इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ देश की इस लड़ाई में बने नए कीर्तिमान को सामूहिक प्रयासों की जीत बताया है, साथ ही उन्होने इसके लिए जुड़े तमाम लोगो समेत पुरे भारत को बधाई दी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के इस कीर्तिमान पर कोरोना वैक्सीनेशन अभियान से जुड़े सभी डॉक्टरों, नर्सों और अन्य लोगों के प्रति आभार जताते हुए ट्वीट किया, “भारत ने इतिहास रच दिया। हम भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं। 100 करोड़ वैक्सीनेशन पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार।”

कोरोना वैक्सीन की 434 डोज प्रति सेकेंड

100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के लिए भारत ने कई स्तरों पर तेजी से सामूहिक प्रयास किया। भारत की रफ्तार का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि देश में कोविड वैक्सीन की 434 डोज प्रति सेकेंड लगाई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के मौके पर 17 सितंबर, 2021 को 2.5 करोड़ डोज एक दिन में लगाकर भारत ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया था। वैक्सीन के वितरण के लिए ड्रोन तक का इस्तेमाल किया गया।

75 प्रतिशत आबादी को एक टिका

देश की 75 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन का पहला डोज लगाया जा चुका है। देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पहली खुराक के 100 प्रतिशत के लक्ष्य को भी हासिल कर लिया है।

भैयाजी ये भी देखे : सीएम भूपेश बघेल कल लगाएंगे कलेक्टर्स की क्लास, सरकारी योजनाओं पर…

भाजपा मोदी सरकार की इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए देश भर में कार्यक्रम का आयोजन कर रही है।