श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले के द्रगाड इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ की खबर मिली है। इस मुठभेड़ की पुष्टि जम्मू कश्मीर पुलिस के आला अफसरों ने भी की है।
भैयाजी ये भी देखे : Bhupesh baghel Live : श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर का शुभारंभ
मुठभेड़ को लेकर पुलिस अधिकारियों ने शुरूआती जानकारी देते हुए कहा कि “शोपियां के द्रगाड इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम कर रहे हैं। अफसरों ने ये भी बताया कि जहां मुठभेड़ हो रही है उसे पुलिस और सेना की एक ज्वाइंट टीम चारों तरफ से घेर लिया है।”
दरअसल पुलिस को इंटेलिजेंस से इनपुट था कि शोपियां जिले के द्रगाड इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी है। जिसके बारे में पुलिस ने इस इनपुट पर काम करे उसे कंफर्म किया और इसी के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
भैयाजी ये भी देखे : मिलिए मंत्री से कार्यक्रम में मंत्री गुरु रुद्र कुमार पहुंचे राजीव…
सर्चिंग के दौरान ही सुरक्षा बल और पुलिस की मौजूदगी भांप कर आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद दोनों के बीच में मुठभेड़ शुरू हुई। जैसे ही सुरक्षा बल आतंकवादियों की छिपी हुई जगह पर पहुंचे, तभी आतंकवादियों ने अपने बचाव में गोलीबारी शुरू कर दी।