spot_img

आदिवासी किशोरी से गैंगरेप, राज्य मंत्री के हस्तक्षेप पर हुई FIR

HomeNATIONALआदिवासी किशोरी से गैंगरेप, राज्य मंत्री के हस्तक्षेप पर हुई FIR

सोनभद्र। जिले के चोपन थाना क्षेत्र के डाला एरिया में आदिवासी समुदाय की एक किशोरी के साथ गैंगरेप (gangrape) का मामला सामने आया है। घटना दशहरा पर्व की शाम की बताई जा रही है। राज्य मंत्री संजय गोंड़ के हस्तक्षेप के बाद रविवार की देर शाम चोपन पुलिस ने तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर, आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया है कि गत शुक्रवार को उसकी 16 वर्षीय बेटी विजयादशमी के मेले से शाम को लौटी। घर आने के बाद शौच के लिए बाहर चली गई। उसी समय डाला नगर पंचायत के पतेरा टोला निवासी सूरज चौबे नामक युवक अपने दो साथियों के साथ बाइक से पहुंचा और उसे खींच कर जबरिया बाइक पर बैठा कर ले गया। अनजान जगह ले जाकर उसके साथ तीनों ने बारी-बारी दुष्कर्म किया। करीब घंटे भर बाद उसे छोड़ा गया और घटना के बार में किसी को बताने पर जान मारने तथा एमएमएस वायरल करने की धमकी दी गई।

भैयाजी ये भी देखे : क्रिकेटर युवराज सिंह को हरियाणा पुलिस ने किया था गिरफ्तार, जमानत पर रिहा

दो दिन बाद शिकायत की

देर रात पीड़िता (gangrape) घर पहुंची तो उसने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी। दो दिन तक लोक लाज के चलते मामला परिवार स्तर पर ही दबा रहा। रविवार की शाम पीड़िता मां के साथ राज्यमंत्री संजय गोंड़  के पास पहुंची और उन्हें पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने डाला चौकी प्रभारी के नाम से लिखी गई तहरीर पर अपनी तरफ से जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। निरीक्षक चोपन केके सिंह ने बताया शाम को पीड़ित की मां तहरीर के साथ डाला पुलिस चौकी के बजाए सीधे चोपन थाने पहुंची और तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पुलिस ने तहरीर (gangrape) के क्रम में आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म एवं आईपीसी की अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।