spot_img

संसदीय सचिव साहू ने पारम्परिक परिधान में किया नवरात्रि नृत्य

HomeCHHATTISGARHसंसदीय सचिव साहू ने पारम्परिक परिधान में किया नवरात्रि नृत्य

बलौदाबाजार। छतीसगढ़ की कसडोल विधायक (SHAKUNTLA SAHU)  छत्तीसगढ़ी पारंपरिक परिधान पहनकर नवरात्री में आराधना करती नजर आई। आपको बता दे कि कसडोल में नवरात्रि के पावन अवसर पर मां अम्बे सुआ-गरबा उत्सव समिति के तत्वावधान में त्रिदिवसीय गरबा का आयोजन रखा गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवक- युवतियां, एवं बच्चे शामिल हुए। त्रिदिवसीय इस गरबा उत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति व छत्तीसगढ़ी गीतों पर प्रस्तुतियां दी गई। संसदीय सचिव शकुंतला साहू (SHAKUNTLA SAHU)   ने भी पारम्परिक छत्तीसगढ़ी परिधान में नृत्य किया।

भैयाजी ये भी देखे : BREAKING: पूर्व विधायक समेत 4 के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज

अंतिम दिवस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण कार्यक्रम की मुख्यअतिथि छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं क्षेत्रीय विधायक शकुन्तला साहू रही जिन्होंने नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू चंदन साहू , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष मानस पांडे सहित कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदधिकारियों सहित छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा में छत्तीसगढ़ी गीत संगीत में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु गरबा किया।अंत मे विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार प्रदाय किये गए।

भव्य आयोजन के लिए बधाई दी

इस अवसर पर मुख्य अतिथि साहू (SHAKUNTLA SAHU)  ने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ परंपराओं संस्कृति तीज त्योहार को सहेजने का कार्य कर रही है।अंतिम दिवस गरबा खेलने व उत्सव देखने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा जो कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है ,इससे युवाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है।उन्होंने जय अम्बे गरबा समिति के सदस्यों को भव्य आयोजन के लिए बधाई शुभकामनाएं दी।