रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में पुलिस महानिरीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों की कॉन्फ्रेंस 21 अक्टूबर को सबेरे 10 बजे रायपुर के न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम में आयोजित की गई है।
भैयाजी ये भी देखे : RSS को नक्सली कहने पर भड़के डॉ रमन, कहा “जैसे संस्कार…वैसी…
इस बैठक में सूबे के मुखिया प्रदेशभर की कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा बस्तर संभाग में नक्सल मोर्चे पर अब तक किए गए कामकाजों की भी समीक्षा कर आगामी रणनीति भी तैयार की जाएगी।
साथ ही बस्तर के विकास कार्यों के लिए तैनात फ़ोर्स के इस मीटिंग में की जाएगी। सूत्रों की मानें तो कवर्धा जिले में बिगड़े माहौल को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी साथ ही इस की पुनरावृत्ति न हो सके इसके लिए भी कम्युनिटी पुलिसिंग जैसी व्यस्थाओं पर भी ज़ोर दिया जा सकता है।
इधर सूबे के मैदानी इलाकों में क्राइम कंट्रोल को लेकर सीएम भूपेश वन बाय वन एसपी से उनकी स्ट्रेटजी पर भी चर्चा कर सकतें है। हत्या, बलात्कार, अपहरण जैसे गंभीर मामलों पर भी कंट्रोल करने के लिए चर्चा इस बैठक में होने की संभावनाएं है।
भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : कोरोना से मौत मामलें में आश्रितों को अनुदान…
पुलिस महकमे की जरूरतों और संसाधनों को लेकर भी आला अफसर अपनी बात इस मीटिंग में सूबे के मुखिया के सामने रख सकते है।