spot_img

संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, साल 2014 से भारत की सुरक्षा नीति को प्राथमिकता

HomeNATIONALसंघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान, साल 2014 से भारत की...

 

नई दिल्ली। भारत की रक्षा नीति को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि “2014 के बाद भारत की सुरक्षा नीति को प्राथमिकता मिलना शुरू हुआ है।”

जाहिर तौर पर देश की सुरक्षा के मसले पर मोदी सरकार के रवैये को लेकर सीधे संघ प्रमुख की तरफ से आया यह बड़ा बयान है, जिसमें मोदी सरकार की रक्षा नीति की सराहना की गई है।

संघ प्रमुख ने कहा कि “आजादी के बाद देश में ऐसी सरकार आई जिन्हें सेना की जरूरत ही महसूस नहीं होती थी। बल्कि उस समय तो यह विचार भी किया जाने लगा था कि सेना का इस्तेमाल फैक्टरियों में किया जाए।”

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि “पहले देश की सुरक्षा नीति राष्ट्र नीति के पीछे चला करती थी, लेकिन 2014 के बाद माहौल बदला और अब सबसे पहले सुरक्षा नीति आती है राष्ट्र नीति उसके पीछे-पीछे चलती है।”