spot_img

मरवाही उप चुनाव प्रभावित करने बंटवाए जा रहे हैं साड़ी और कपडे : अमित जोगी

HomeCHHATTISGARHBILASPURमरवाही उप चुनाव प्रभावित करने बंटवाए जा रहे हैं साड़ी और कपडे...

मरवाही। मरवाही उप चुनाव (Marwahi by-election) को प्रभावित करने निर्वाचन क्षेत्र में साड़ी और कपड़े जाए जा रहे हैं। इसकी जानकारी जेसीसीजे अध्यक्ष अमित जोगी ने दी है।
अमित जोगी ने कहा है कि मरवाही (Marwahi) के बगरार के आश्रित ग्राम झिरियाटोला में कोरबा के प्रभारी मंत्री के करीबी मित्र की गाड़ी CG-12AZ-0506 में हज़ारों साड़ियाँ और शॉल लादकर सत्ता के नशे में चूर कांग्रेसियों द्वारा दिन दहाड़े बिना किसी ख़ौफ़ के घर-घर बाँटा जा रहा है। ऐसा मरवाही के लगभग सभी गाँवों में हो रहा है। जब घोषणाएँ काम नहीं आयी तो साड़ी और शॉल का सहारा लेने लगे हैं लेकिन मरवाही के लोग बिकाऊ नहीं हैं।

कलेक्टर पर साधा निशाना
जेसीसीजे अध्यक्ष ने कहा कि “शिकायत करने के बावजूद जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह आँख में पट्टी बांधकर ज़िला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के रूप में लगातार अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसका विडीओ शेर कर रहा हूँ। निर्वाचन आयोग इस पर तत्काल कार्यवाही करें।”