spot_img

कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा मिलना शुरू, इस तरह करें आवेदन

HomeCHHATTISGARHकोरोना से मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा मिलना शुरू, इस तरह...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण (CORONA) से मरने वाले मृतको के परिजनों को मुआवजा भूपेश सरकार देगी। सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने मुआवजे की प्रक्रिया करना शुरु कर दिया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर की तहसीलों में आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है।

आवेदन की आखिरी तारीख जिला प्रशासन ने 15 अक्टूबर तय की है। आवेदन के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों ने फार्मेट तय कर दिया है। आवेदन के साथ कोविड-19 डेथ अर्सेट्रनिंग कमेटी सॢटफिकेट भी अटैच करना होगा। राज्य सरकार ने इसके लिए कलेक्टरों को भी निर्देश दे दिए हैं। संक्रमण से मृत व्यक्ति के लिए परिजनों (CORONA)  को राज्य आपदा मोचन निधि के तहत 50 हजार रुपए की सहायता राशि दी जानी है।

भैयाजी ये भी देखे : आईएएस एसोसिएशन की कमान IAS पिंगुआ को, आर प्रसन्ना बने सचिव

अतिरिक्त कलेक्टर बने है अध्यक्ष

आपको बता दे कि, डेथ अर्सेट्रनिंग कमेटी सर्टिफिकेट के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। कमेटी में अतिरिक्त कलेक्टर गोपाल वर्मा इस कमेटी के अध्यक्ष बनाया गया है। इस कमेटी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विभागाध्यक्ष, मेडिकल विभाग, जिला अस्पताल/ मेडिकल कॉलेज, रायपुर, विषय विशेषज्ञ सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं। इस सॢटफिकेट के लिए आवेदन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में करना होगा।

त्योहार के बीच तीसरी लहर की चेतावनी

देश में कोरोना संक्रमण (CORONA)  के मामलों में राहत जारी है। पिछले कई दिनों से कोरोना का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा है। हालांकि त्‍योहार के सीजन को देखते हुए ये कहना गलत होगा कि खतरा टल चुका है। विशेषज्ञों ने अभी भी तीसरी लहर की चेतावनी जारी की है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 21257 नए मामले सामने आए हैं, जबकि अभी भी 240221 एक्टिव केस हैं। बता दें कि पिछले 205 दिनों में आज कोरोना के सबसे कम केस सामने आए हैं।