spot_img

BJP नेता चौधरी ने कराई कोरोना जांच, साथ रहने वालों से कहा…

HomeCHHATTISGARHBJP नेता चौधरी ने कराई कोरोना जांच, साथ रहने वालों से कहा...

रायपुर। कोरोना संक्रमण की जद में BJP नेता और पूर्व IAS ओपी चौधरी की पत्नी डॉ. अदिति भी आ गई है। सूत्रों की माने तो चौधरी को भी बुखार के लक्षण है, चौधरी ने कोरोना की जांच कराई है। अब रिपोर्ट में मालूम पड़ेगा वे संक्रमित है या नहीं।

रविवार से बुखार की शिकायत
Bjp नेता चौधरी की पत्नी रविवार को कोरोना संक्रमित आई थी। पत्नी के कोरोना संक्रमित होने की सूचना खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने ने कहा है कि मेरी वाइफ डॉ. अदिति का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है।आज मुझे भी फीवर और बॉडी पेन हो रहा है। मैं भी जल्द टेस्ट करवाऊंगा। इन परिस्थितियों में मेरे संपर्क में आये सभी साथियों से अपील है कि वे आवश्यक ऐतिहात बरतें। कृपया सभी अपना ध्यान रखें।