spot_img

IPS आर.के. विज फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, इससे पहले आईपीएस ओपी पाल भी हुए थे दूसरी बार संक्रमित

HomeCHHATTISGARHIPS आर.के. विज फिर हुए कोरोना पॉजिटिव, इससे पहले आईपीएस ओपी पाल...

रायपुर छत्तीसगढ़ सीनियर आईपीएस (Senior IPS) और हाल में विशेष डीजी(DG) बनाये गए आर. के विज की कोरोना रिपोर्ट फिर पॉजिटिव (Corona Positive) आई है। इससे पहले वे 25 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हुए थे। राज्य आर के विज दूसरे आईपीएस है जिन्हें रिपीट कोरोना है, आईपीएस ओपी पाल भी दूसरी बार कोरोना संक्रमित (Corona Positive) आ चुके हैं।
बताया रहा है शनिवार को शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ एक बैठक में आर के विज शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री निवास में साइबर थाने के लोकार्पण में भी भूपेश बघेल के साथ मौजूद थे।