नई दिल्ली। भारतीय टीम के Captain Cool रह चुके और चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी कर रहे महेंद्र सिंह धोनी IPL में दिनेश कार्तिक से इस मामलें में पीछे है। माही से आगे सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक है।
दरअसल माही अब IPL में 100 कैच लेने वाले दूसरे विकेटकीपर बन गए हैं। महेंद्र सिंह धोनी ने यह रिकार्ड रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेल गए मैच में हासिल किया। इस मैच में चेन्नई ने 10 विकेट से जीत हासिल की।
भैयाजी ये भी देखे : Corona Update : कोरोना से देशभर में 76 हज़ार मरीज़ हुए ठीक
पंजाब की पारी के 18वें ओवर के दौरान धोनी ने शार्दुल ठाकुर की गेंद पर लोकेश राहुल का कैच पकड़ा और आईपीएल में 100 कैच पूरे किए। धोनी के नाम IPL में 195 मैचों में 139 लोगों को पवेलियन भेजा है, जिसमें 100 कैच और स्टम्पिंग शामिल हैं। महेंद्र सिंह धोनी से आगे सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक है। कार्तिक ने बतौर विकेटकीपर 100 कैच लपके है। कार्तिक ने 186 आईपीएल मैचों में कुल 133 शिकार किए है, जिसमें से 103 कैच और 30 स्टम्पिंग शामिल है।
MS Dhoni adds another feather to his cap.
Gets to 100 catches as a wicketkeeper in the IPL 👏👏#Dream11IPL pic.twitter.com/FWNd6Y7FvP
— IndianPremierLeague (@IPL) October 4, 2020