रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार में महिला एवं बालविकास विभाग की मंत्री अनिला भेड़िया के पति रवींद्र भेड़िया का आकस्मिक निधन हो गया। मंत्री भेड़िया के शासकीय बंगले में अचानक उनका स्वास्थ्य बिगड़ा, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचनेेेे के बाद भी उन्हें बचाया न जा सका।
रवींद्र भेड़िया प्रशासनिक सेवा में बतौर पुलिस महानिरीक्षक कार्य कर चुके है। रिटायर के बाद से लगातार वे अपनी पत्नी मंत्री अनिला भेड़िया के साथ उनके अधिकांश मंचीय कार्यक्रमों को साझा कर मनोबल बढ़ाया करते थे। इधर इस घटना के बाद पूरे सियासी गलियारों में शोक की लहर है। गृह ग्राम पीपरछेड़ी में आज उनके पार्थिव शरीर का दाहसंस्कार किया जाएगा।
प्रदेश के कई जिलों के SP रहे रविन्द्र भेड़िया को कुछ दिन पहले ही कोरोना हुआ था। जिससे स्वस्थ्य होकर वो पिछले सप्ताह ही घर लौटे थे। जानकारी के मुताबिक वो पूरी तरह से स्वस्थ्य थे। कल वो रायपुर स्थित मंत्री बंगले में परिवार के सभी लोगों के साथ बातचीत कर रहे थे, इसी दौरान वो उठकर बाथरूम गए, जहां उन्हें अटैक आ गया और वो बेहोश होकर गिर पड़े।
इधर सूबे के मुखिया ने इस दुख की घड़ी में साथी मंत्री के प्रति संवेदना जताई है। CM भूपेश ने ट्वीट कर लिखा “सहयोगी मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया के पति और पूर्व आईजी रविंद्र भेंडिया जी के निधन का दुखद समाचार मिला। वे एक साहसी पुलिस अधिकारी और सक्रिय सामाजसेवी थे। ईश्वर दुख की इस घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करें। ओम शांति”
सहयोगी मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया के पति और पूर्व आईजी रविंद्र भेंडिया जी के निधन का दुखद समाचार मिला।
वे एक साहसी पुलिस अधिकारी और सक्रिय सामाजसेवी थे।
ईश्वर दुख की इस घड़ी में परिवार को संबल प्रदान करें।
ओम शांति 🙏
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) October 5, 2020