दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। त्योहारी सीजन में संक्रमण फिर से बढ़ने और कोरोना की तीसरी लहर के आने का खतरा बना हुआ है।
इसी आशंका को देखते हुए आईसीएमआर यानी भारतीय चिकित्सा अनुसांधन परिषद (ICMR) ने सभी राज्यों को पाबंदियां लागू करने की सलाह दी है। ICMR का कहना है कि लोगों के आवागमन पर बंदिशें फिर से लगाई जानी चाहिए। वर्तमान में देश में कोरोना टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 2.10 प्रतिशत है। पिछले 35 दिनों से यह तीन प्रतिशत से नीचे ही है।
भैयाजी ये भी देखे : लखनऊ में पीएम मोदी, UP को देंगे करोड़ों की सौगात
प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी
आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर अनुमान से पहले आ सकती है। त्योहारी सीजन में यह चरम पर पहुंच सकती है। ICMR ने कहा है कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और असम जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की ओर पर्यटकों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में इन राज्यों में संक्रमण के बढ़ने का सबसे ज्यादा खतरा है। ICMR ने कहा है कि भले ही घरेलू यात्रा के प्रतिबंधों पर राष्ट्रीय दिशानिर्देश नहीं है। लेकिन पर्यटन स्थल वाले राज्य अपने स्तर पर प्रोटोकॉल लागू कर स्थिति को बिगड़ने से रोक सकते हैं। ऐसे राज्यों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के राज्य शामिल हैं।