लखनऊ। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri Violence) मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूरा सियासी उबाल देखने को मिला है। अखिलेश यादव को लखीमपुर जाने से रोके जाने पर सपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए है।
हालांकि रोके जाने के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने घर के बाहर धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने मृतक किसान परिवारों को 2 करोड़ रूपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग की, इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधा है और उनका इस्तीफे मांगा है।
भैयाजी ये भी देखे : आर्यन खान के लिए राहत, आज NCB नहीं मांगेगी कस्टडी
गौतम पल्ली थाने के सामने पुलिस की जीप में लगाई आग
अखिलेश यादव (Lakhimpur Kheri Violence) जहां धरने पर बैठे हैं वहीं से 200 मीटर दूध गौतम पल्ली थाना है। वहां पुलिस की जीप में आग लगा दी गई है। जिससे पुलिस की जीप पूरी तरह से जल गई है और आग पर काबू भी पा लिया गया है। हालत यह भी पता नहीं चल पाया है कि पुलिस की जीप में आग किसने लगाई पुलिस वाले भी इस पर कुछ बोलने से बच रहे हैं।
पुलिस ने अखिलेश को घेरा
वहीं सपा कार्यकर्ताओं (Lakhimpur Kheri Violence) का आरोप है कि आग पुलिस वालों ने ही लगाई है, लेकिन पुलिस वालों की तरफ से अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया कि आखिर थाने के सामने पुलिस की जीप को किसने फूंका। लखीमपुर कांड को लेकर पूरे प्रदेश में हालात संवेदनशील हैं और भारी फोर्स के बावजूद राजधानी में यह आगजनी की घटना घटी है। अखिलेश यादव फिलहाल अभी धरने पर बैठे हैं और चारों तरफ से उन्हें पुलिस ने घेर रखा है।