रायपुर। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में रविवार को NSUI ने काले गुब्बारे उड़ाकर योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन राजधानी के हृदयस्थल जय स्तंभ चौक में किया गया। NSUI के इस प्रदर्शन में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी मौजूद रहे। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किए गए प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन कार्यक्रम में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा की गांधी परिवार आजादी के समय से ही देश को आजाद कराने से लेकर समय-समय पर इस देश के लिए अपना बलिदान दिया है। गांधी परिवार के 2 सदस्य द्वारा जब पीडिता के घर जाकर उनका हालचाल पूछने जा रहे थे, तो पुलिस द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। यह घटना बेहद शर्मनाक है।
महासचिव के साथ की गई घटना निंदनीय
प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने कहा, कि कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी पर पुरुष पुलिस कर्मी द्वारा उनके कपड़े को खींचतान किया जा रहा था। उनके साथ धक्का-मुक्की जा रही थी। यह घटना बहुत ही ज्यादा निंदनीय है। इसी को लेकर रविवार को हमने काले गुब्बारे छोड़कर अपना विरोध दर्ज कराया है।
हाथरस में हो रहे अत्याचार पर छत्तीसगढ़ एनएसयूआई (NSUI) ने विरोध जताया l #chhattisgahr #raipur #vikashupadhyay #HathrasHorrorShocksIndia #RahulGandhi #PriyankaGandhi pic.twitter.com/JhhutoQdaM
— bhaiyajinews.com (@BhaiyajiCom) October 4, 2020
ये रहे मौजूद
रविवार को हुए प्रदर्शन में NSUI प्रदेश उपाध्यक्ष भावेश शुक्ला, प्रदेश महासचिव प्रतीक सिंह,जिला अध्यक्ष रायपुर अमित शर्मा प्रदेश सचिव हनी बग्गा, जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू शान सैफी, चेयरमैन तुषार गुहा, प्रवक्ता सौरव सोनकर जिला अध्यक्ष धमतरी राजा देवांगन जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष विनोद कश्यप, अजय साहू महासचिव संकल्प मिश्रा, निखिल बंजारी, सचिव विकास दुबे, अभिनव शर्मा, मेहताब हुसैन, विधानसभा अध्यक्ष देव सेन उपस्थित रहे।