spot_img

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक को हुआ 27 करोड़ का मुनाफ़ा, खुलेंगी दो नई शाखाएं

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक को हुआ 27 करोड़ का मुनाफ़ा, खुलेंगी दो...

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर की अध्यक्षता में अपेक्स बैंक की 22वीं वार्षिक आमसभा का आयोजन नया रायपुर सेक्टर 24 स्थित छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय में हुआ।

भैयाजी ये भी देखे : Bespoke policy : बायो एथनाल प्रोसेसिंग यूनिट के लिए विशेष पैकेज…

बैजनाथ चन्द्राकर ने बताया कि वर्ष 2020-21 में बैंक को 27 करोड़ रूपए का मुनाफा हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि छत्तीसगढ़ में अपेक्स बैंक की दो नवीन शाखाएं लैलूंगा और कुनकुरी में शीघ्र ही प्रारंभ होंगी। बैंक शाखा प्रारंभ करने के लिए रिजर्व बैंक से अनुमति प्राप्त हो गई है।

वार्षिक आम सभा में बैजनाथ चन्द्राकर ने बैंक की वित्तीय स्थिति प्रस्तुत करते हुए बताया कि अपेक्स बैंक की अंशपूंजी राशि 159 करोड़ रूपए, रक्षित निधियां 388 करोड़ रूपए, ऋण एवं निधियां 2628 करोड़ रूपए और स्वयं की निधियां 309 करोड़ रूपए है।

भैयाजी ये भी देखे : गोबर से बनी बिजली से जगमगाएंगे गांव और गौठान, सीएम भूपेश…

उन्होंने बताया कि वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ में अपेक्स बैंक की तीन शाखाएं थी, जो अब बढ़कर 12 हो गई है। शीघ्र ही दो शाखाएं लैलूंगा और कुनकुरी में शुरू होगी। बैंक ने ग्राहक सुविधा को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन बैंकिंग सुविधा और ऑनलाइन राशि अंतरण की सुविधा प्रारंभ कर दी है।