spot_img

कीडा लगी दाल खिला रहे थे बच्चो को, शिक्षक ने की लापरवाही, कलेक्टर ने किया निलंबित

HomeCHHATTISGARHBASTARकीडा लगी दाल खिला रहे थे बच्चो को, शिक्षक ने की लापरवाही,...

कांकेर। मध्यान्ह भोजन के लिए दी जा रही राशन सामग्री वितरण में लापरवाही के चलते बच्चों को कीड़े लगे दाल खिलाया जा रहा था। शिकायत की जांच के बाद शिक्षक को कलेक्टर ने निलंबित (SUSPENDED) कर दिया।

विकासखण्ड कोयलीबेड़ा के माध्यमिक शाला पी.व्ही-97 में पदस्थ शिक्षक एल.बी. खिलेन्द्र भुआर्य को कलेक्टर चन्दन कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित (SUSPENDED) कर दिया है। शिक्षक खिलेन्द्र भुआर्य द्वारा मध्यान्ह भोजन के लिए राशन सामग्री वितरण में लापरवाही बरते जाने पर संकुल पानावार के सभी स्कूलों में बांटी गई कीड़े लगी दाल के संबंध में जांच कराई गई। जांच प्रतिवेदन के अनुसार शिकायत सही पाया गया।

भैयाजी ये भी पढ़े :  मतदाताओं को जोड़ने और जागरूकता लाने 14 और 21 नवंबर को विशेष शिविर

छत्तीसगढ़ सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम 1966 के नियम 9 के तहत कलेक्टर चन्दन कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित (SUSPENDED) कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय कोयलीबेड़ा नियत किया गया है। इस अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।