spot_img

विवाहित के एकतरफा प्रेम में ली 4 साल के मासूम की जान

HomeCHHATTISGARHविवाहित के एकतरफा प्रेम में ली 4 साल के मासूम की जान

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेरला थाना के साकरा गांव में एक युवक ने एक तरफा प्रेम में महिला के 4 साल के बच्चे की हत्या (MURDER) कर दी है। आरोपी बच्चे की मां से प्यार करता था। कई बार वह इस बात को इस महिला से भी कह चुका था, लेकिन महिला बार बार इनकार कर देती थी। इसी बात से आक्रोशित आरोपी ने महिला के बच्चे की फावड़ा और टंगिया मारकर हत्या कर दी।

भैयाजी ये भी पढ़े :  TRANSFER: कलीम साइबर सेल प्रभारी, कुर्रे फील्ड में आए वापस

पुलिस के अनुसार साकरा निवासी भुनेश्वर साहू (25) गांव की ही एक शादीशुदा महिला से प्यार करता था। जब जब वह इस बात को महिला से कहता था, तब दोनों के बीच झगड़ा हो जाता था। वह इसी बात से नाराज था। बुधवार शाम को उसने देखा कि महिला का बेटा हेमेश धनकर घर के पास वाली नाली मे मछली पकड़ने की कोशिश कर रहा था। तभी आरोपी उसके पास गया और मच्छरदानी दूंगा कहकर अपने घर ले गया। घर लाकर आरोपी ने बच्चे के गले में फावड़े – टंगिया लेकर भी उस पर ताबड़तोड़ वार किया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया।

भैयाजी ये भी पढ़े : नशे के सौदागर रायपुर पुलिस की गिरफ्त में, महंगी ड्रग्स-हेरोइन जब्त

बच्चे को तलाशते हुए परिजन भुनेश्वर के घर पहुंचे तो बच्चे को खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ। देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वारदात के बाद बच्चे के परिजनों ने बेरला पुलिस में भुनेश्वर के खिलाफ केस दर्ज कराय। पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया है और पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है।