spot_img

सिद्धू नाराज, सीएम चन्नी ने दिया बातचीत का आमंत्रण

HomeNATIONALसिद्धू नाराज, सीएम चन्नी ने दिया बातचीत का आमंत्रण

अमृतसर। नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से पंजाब कांग्रेस में एक नया संकट खड़ा हो गया है। वहीं पार्टी नेतृत्व ने उन्हें शांत करने की कोशिशें शुरू कर दी हैं, किन्तु सिद्धू पीछे हटने के मूड में नहीं हैं। कांग्रेस ने अपने केंद्रीय पर्यवेक्षक हरीश चौधरी को पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करने और संकट को सुलझाने के लिए बुधवार को चंडीगढ़ भेजा, मगर सिद्धू चंडीगढ़ नहीं पहुंचे। वह पटियाला के अपने आवास में ही रहे।

भैयाजी ये भी पढ़े : पाकिस्तान में होने वाली ‘एंटी टेरर एक्सरसाइज’ में भाग लेगा भारत

त्यागपत्र नहीं लिया वापस

सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)  ने अपने करीबियों की सलाह भी नहीं मानी और अपना त्यागपत्र वापस नहीं लिया। वहीं दूसरी तरफ सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि उन्होंने सिद्धू को फोन किया और बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। सीएम चन्नी ने कहा कि पार्टी का अध्यक्ष (प्रदेश अध्यक्ष) परिवार का मुखिया होता है, उसे परिवार के अंदर के मामलों पर चर्चा करनी चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि मैंने सिद्धू साहब के साथ बातचीत की और उन्हें चर्चा के लिए आमंत्रित किया है।

सिद्धू ने बुधवार को जारी किया था वीडियो

सीएम चन्नी बोले, ‘मैंने उनसे कहा है कि पार्टी की विचारधारा सर्वोच्च है और सरकार उस विचारधारा का पालन करती है। मैंने उनसे कहा है कि यदि उन्हें कोई समस्या है तो हम उनसे बात कर सकते हैं। मैं निष्पक्ष हूं और मेरे भीतर अहंकार नहीं है। बता दें कि, अपने इस्तीफे पर मंगलवार को चुप रहने के बाद सिद्धू (Navjot Singh Sidhu)  ने बुधवार को एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि वह अपनी नैतिकता से समझौता नहीं करेंगे, भले ही इसके लिए पदों का त्याग करना पड़े।