spot_img

Breaking : सियासी उठापटक के बीच अमित शाह से मिलने पहुंचे कैप्टन अमरिंदर सिंह

HomeNATIONALBreaking : सियासी उठापटक के बीच अमित शाह से मिलने पहुंचे कैप्टन...

नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह बुधवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के लिए उनके दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे हैं।

अमरिंदर ने हाल ही में पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद उनके भाजपा नेतृत्व और केंद्रीय मंत्रियों के संपर्क में आने को लेकर अटकलें तेज हो रही थी।

अगले साल की शुरुआत में होने वाले पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले माना जा रहा है कि अगर भाजपा से कोई बड़ा आश्वासन मिलता है तो अमरिंदर भगवा पार्टी का दामन थाम सकते हैं।