spot_img

Share Market में रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचे सेंसेक्स निफ्टी, तेज़ हुआ कारोबार

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market में रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंचे सेंसेक्स निफ्टी, तेज़ हुआ कारोबार

मुंबई। शेयर बाजार (Share Market) में सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को अच्छी बढ़त मिली है। बाजार में आज कारोबार के प्री-ओपन सेशन के बाद सुबह 30 शेयरों वाला सेंसिटिव इंडेक्स सेंसेक्स 60,302.67 अंक पर पहुंचकर कारोबार कर रहा था।

भैयाजी ये भी देखे : पण्डों आदिवासीयों के घर तोड़ने के मामलें पर सरकार की सफाई,…

कारोबार से जुड़े लोग बताते है कि ये आंकड़ा सेंसेक्स के इतिहास में अब तक की सबसे ऊँची बढ़त है। सेंसेक्स अपने पिछले बंद 60,048.4 अंक से 60,303.7 अंक पर खुला।

इधर शेयर बाजार (Share Market) में निफ्टी भी आज 17,900 अंक के ऊपर कारोबार कर रहा है। यह अपने पिछले बंद 17,853.2 अंक से 17,932.2 अंक पर खुला। निफ्टी ने 17,933.2 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ है।

Share Market में पिछले हफ्ते भी थी बढ़त

शेयर बाजार में पिछले हफ्ते कारोबायर के शुक्रवार को सेंसेक्स 59,885.36 अंक के पिछले बंद से 60,158.76 अंक पर खुला। 60,000 अंक के लिए पिछले 10,000 अंक की बढ़त के लिए 246 दिन लगे। वहीं पिछले 42 दिनों में ही सेंसेक्स ने 5,000 अंक की बढ़त बना ली।

भैयाजी ये भी देखे : संयुक्त किसान मोर्चा की अपील पर कल छतीसगढ़ बंद!

इधर शुक्रवार को निफ्टी 17,900 अंक के ऊपर कारोबार कर रहा था। यह 17,822.95 के अपने पिछले बंद के मुकाबले 17,897.45 अंक पर खुला। निफ्टी ने 17,927.20 अंक के रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ था।