दिल्ली। बंगाल की खाड़ी पर बने चक्रवाती तूफान गुलाब (CYCLONIC STORM GULAB) के ओडिशा- पश्चिम बंगाल के दक्षिणी हिस्सों की ओर बढ़ने की चेतावनी दी गई है। इन दोनों राज्यों के साथ ही आंध्र प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने Red Alert की चेतावनी जारी की है।
भैयाजी ये भी देखे : BREAKING: शराब के नशे में दौड़ा रहे थे वाहन, अब होगा लाइसेंस सस्पेंड
ओडिशा-पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश के कई जिलों में अगले तीन दिनों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है, इसे लेकर मौसम विभाग ने हाई अलर्ट (CYCLONIC STORM GULAB) जारी किया है। ओडिशा में ओडीआरएफ की टीम भेजी गई है साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी भेजा गया है।
अगले तीन दिनों के दौरान समुद्र में ऊंची लहरें उठेंगी और ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में मछुआरों (CYCLONIC STORM GULAB) को 25 से 27 सितंबर तक बंगाल की खाड़ी के पूर्वी-मध्य और उत्तरपूर्वी क्षेत्र में समुद्र में न जाने को कहा गया है।