spot_img

घर में खोल रखी थी शराब फैक्ट्री, आबकारी अफसर पहुंचे तो आरोपी हुआ गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHघर में खोल रखी थी शराब फैक्ट्री, आबकारी अफसर पहुंचे तो आरोपी...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने अवैध शराब फैक्ट्री (SHARAB FACTRY) का भंडाफोड किया है। आरोपी रायपुर के विधानसभा इलाके में स्थित नरदहा में एक मकान में फैक्ट्री बनाकर उसकी पैकेजिंग और लेबल लगाने का काम कर रहा था।

भैयाजी ये भी देखे : कटिंग मशीन लेकर ATM बूथ तोडऩे पहुंचा था लुटेरा, पुलिसकर्मियों ने रंगे हाथ पकड़ा

आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है। आरोपी का सतनाम सिंह (SHARAB FACTRY)  आबकारी विभाग के अफसरों द्वारा बताया जा रहा है। आरोपी के घर से आबकारी अफसरों ने शराब, खाली बोतल, ढक्कन, स्टीकर और शराब भी मिली है। एक मशीन भी बरामद की गई है जिसकी मदद से ये शराब बनाकर उसे बोतल में डालकर सील बंद किया करता था।

शनिवार सुबह 10 बजे कार्रवाई

मुखबिर की सूचना पर आबकारी अफसर (SHARAB FACTRY)  आरोपी के नरदहा स्थित घर में सुबह 9 बजे से पदस्थ हो गए थे। आरोपी के गिरफ्तार होने की सूचना 10 बजे मीडिया में वायरल हुई। अफसरों के बताए ठिकाने पर मीडिया पहुंची, तो पता चला कि आरोपी लंबे समय से अवैध कारोबार में सक्रिय था। विधानसभा इलाके में धडल्ले से शराब बेचने का कारोबार कर रहा था।