spot_img

रेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, दो ट्रेक्टर समेत खुदाई में लगा जेसीबी जप्त

HomeCHHATTISGARHरेत माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, दो ट्रेक्टर समेत खुदाई में लगा...

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिलें में रेत माफियों के खिलाफ मिल रहे लगातार शिकायतों के बाद कलेक्टर ने कार्यवाही करने का फरमान सुनाया था। जिसके बाद जिले के खनिज विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत रेत माफिया पर बड़ी कार्यवाही की है।

भैयाजी ये भी देखे : रायपुर में धरा गया अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर, ओड़िशा से लाता था…

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने जिले में अवैध रेत खनन और अवैध रेत परिवहन रोकने के निर्देश दिए है। जिसके तहत शनिवार को खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के की टीम सरप्राइज़ चेकिंग के लिए जिले के ग्राम बंजा, गेलहापारा तहसील भैयाथान स्थित कोलुहा नदी में अवैध रेत उत्खनन करने वालों को रंगे हाथों पकड़ा है।

भैयाजी ये भी देखे : बिजली के सब स्टेशन के खंबे में चढ़े एक कर्मचारी की…

विभाग की टीम ने कार्यवाही करते हुए जेसीबी ऑपरेटर छुबुल पाल,वाहन मालिक अद्राज सिंह बंजा और संजय सिंह की गाड़ियों से105 स्केवर से भी कहीं ज़्यादा का माल भी ज़प्त किया है। विभाग की टीम ने दोनोें ट्रेक्टर सहित जेसीबी जप्त करते हुए थाना बसदेई को सुपुर्द कर इस मामलें में अपराध दर्ज़ करवाया है।