रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तबादलों का दौर जारी है। रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बड़ा फेरबदल (TRANSFER) किया है। गुरुवार की शाम को एसपी अग्रवाल ने जिले में पदस्थ निरीक्षको को नई जिम्मेदारी दी है।
भैयाजी ये भी देखे : BREAKING: जूनियर इंजीनियर एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के 707 पदों भर्ती करेगी पॉवर कंपनी
ट्रांसफर लिस्ट (TRANSFER) में कई ऐसे निरीक्षक रैंक के अधिकारी शामिल है, जो कुछ दिन पूर्व ट्रांसफर होने पर थानाक्षेत्र में पदस्थ हुए थे। वे अभी थानाक्षेत्र की सीमा तक नहीं समझ पाए और उनका ट्रांसफर (TRANSFER) दूसरे थानों में कर दिया गया। एसपी के निर्देश के बाद देर शाम कई थाना प्रभारियों ने दबी जुबान में नाराजगी जताई और कुछ लोगों ने प्रसन्नता भी जाहिर की है।