spot_img

CG में 5 IPS को नई मिली जिम्मेदारी, रायपुर में पोस्टिंग के दौरान विवादों में रही रत्ना सिंह बनी CSP आजाद चौक

HomeCHHATTISGARHCG में 5 IPS को नई मिली जिम्मेदारी, रायपुर में ...

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में 5 IPS को मिली जिम्मेदारी, रायपुर में पोस्टिंग के दौरान विवादों में रही रत्ना सिंह बनी सीएसपी आजाद चौक भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के पांच और राज्य पुलिस सेवा के पांच अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

भैयाजी ये भी देखे : BREAKING: शासकीय स्कूल का छज्जा गिरा, 6 छात्राएं घायल

गृह विभाग ने 2018 बैच के जितेंद्र कुमार यादव को सीएसपी कोतवाली दुर्ग, पुष्कर शर्मा को सीएसपी अंबिकापुर, योगेश कुमार पटेल को सीएसपी रायगढ़, 2019 बैच के गौरव राम प्रवेश राम को सीएसपी राजनांदगांव और IPS रत्ना सिंह को सीएसपी आजाद चौक रायपुर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही राज्य पुलिस सेवा के कौशलेंद्र पटेल को सीएसपी छवनी दुर्ग, सुरेंद्र साय पैकरा को डीएसपी अजाक अंबिकापुर, पुष्पेंद्र नाय को डीएसपी जशपुर, चंद्रकांत गवर्ना को एसडीओपी सीतापुर और लोकेश देवांगन को डीएसपी आपरेशन मानपुर पदस्थ किया गया है।