spot_img

प्लेसमेंट कैम्प : आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन के लिए करें आवेदन

HomeCHHATTISGARHप्लेसमेंट कैम्प : आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन के लिए करें आवेदन

गरियाबंद। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 24 सितम्बर, शुक्रवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर, गरियाबंद में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

भैयाजी ये भी देखे : ब्रेकिंग: रायपुर के 7 कारोबारियों ने 94 पीडि़तों से ठगे 9…

मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने भारत सरकार के साथ मिलकर सीटीएस स्कीम के तहत गुड़गांव, हरियाणा में 02 वर्ष के आई.टी.आई (ट्रेड आटोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग टेक्नीशियन) को में प्रशिक्षण हेतु नामांकन इस वर्ष के लिए शुरू किया गया है।

इसके लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक से साथ 10वीं उत्तीर्ण (रेगुलर) एवं उम्र 18 से 20 वर्ष (जन्म तिथि 01 सितम्बर 2001 से 31 अगस्त 2003) के आवेदक पात्र होंगे।

प्रशिक्षण अवधि में प्रतिमाह 13 हजार रूपये छात्रवृत्ति के साथ प्रशिक्षण पूर्ण होने पर एन.सी.वी.टी. का प्रमाण पत्र दिया जायेगा। प्रशिक्षण अवधि में ब्रेकफास्ट और लंच कंपनी की ओर से निःशुल्क व्यवस्था होगी।

पुस्तकें एवं अन्य कोर्स संबंधी सामग्री यूनीफार्म कोर्स के दौरान दो बार दी जायेगी। समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची/प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ सकते है।

भैयाजी ये भी देखे : ट्राईफेड : लघु वनोपज संग्रहण मामलें में अव्वल दर्जे का राज्य…

प्लेसमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 07706-241269 तथा 8963970727 में संपर्क किया जा सकता है।