spot_img

शहर की आउटर कालोनी में पुलिसिया बूट की धमक, पहुँचे अफसर जांचे दस्तावेज

HomeCHHATTISGARHशहर की आउटर कालोनी में पुलिसिया बूट की धमक, पहुँचे अफसर जांचे...

रायपुर। रायपुर पुलिस के बूट की धमक आज शहर के आउटर की कॉलोनियों में सुनाई दी। जंबो टीम के साथ अफसरों की टीम ने बीएसयूपी कॉलोनी और बस्तियों के निरीक्षण कर यहां रहने वालों की जांच पड़ताल की है। जांच के दौरान कुछ संदिग्ध लोगों को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना भी लेकर पहुची है।

दरअसल पिछले कुछ दिनों से शहर के आउटर की कॉलोनियों में संदिग्ध लोगों के जमावड़े की शिकायत पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल से की गई थी। जिसके बाद एसपी के आदेश पर सोमवार को पुलिस ने ये चेकिंग अभियान चलाया है।

आउटर क्षेत्र में स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनी एवं बस्तियों सहित झुग्गी झोपड़ी में अनावश्यक रूप से अड्डेबाजी, गुटबाजी करने वालों, बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों, वारंटियों सहित असमाजिक तत्वों की चेकिंग एवं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई है।
जिसके तहत आज सीएसपी पुरानी बस्ती, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा, नगर पुलिस अधीक्षक उरला एवं थाना प्रभारियों सहित अन्य पुलिस बल द्वारा बी.एस.यू.पी. कालोनी/ईरानी डेरा सड्डू विधानसभा के 200 से भी अधिक मकानो व बी.एस.यू.पी. कालोनी टिकरापारा के 480 मकानो में चेकिंग की गयी। इसके अलावा थाना खमतराई क्षेत्र में स्थित बस्तियों की भी चेकिंग की गई।

चेकिंग कार्यवाही के दौरान निवासरत व्यक्तियों का सत्यापन, बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने के साथ ही अड्डेबाजी/गुटबाजी करने वालों, गुण्डा/निगरानी बदमाशों, वारंटियों, अपराधिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों सहित धारदार हथियार रखकर घुमने वालों की चेकिंग कर पूछताछ की गई।
चेकिंग के दौरान कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु थाना भी लाया गया है ।