spot_img

Big News : रायपुर में एक करोड़ का गांजा पकड़ाया, कई शहरों में होनी थी डिलीवरी

HomeCHHATTISGARHBig News : रायपुर में एक करोड़ का गांजा पकड़ाया, कई शहरों...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में गांजें की एक बड़ी खेप पकड़ाई है। ट्रक की बॉडी में रेक बनाकर इस गांजे की तस्करी की जा रही थी। ट्रक में तकरीबन 450 सौ किलों गांजा भरकर डीलरों तक पहुंचाने ये ट्रक निकला था। सूत्र बताते है कि गांजे की ये पूरी खेप ओडिशा से तस्करी के लिए लाया जा रहा था, जिसे अलग अलग स्थानों में डिलीवरी देनी थी। इसकी कुल कीमत तकरीबन एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। हालाँकि इस मामलें में अभी खुलासा होना बाकी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांजे की इस खेप को डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने पकड़ा है। साथ ही मामलें में ड्राइवर समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है।