spot_img

बड़ी ख़बर : मुख्यमंत्री देंगे इस्तीफा, प्रदेश प्रभारी ने बुलवाई विधायक दल की बैठक

HomeCHHATTISGARHबड़ी ख़बर : मुख्यमंत्री देंगे इस्तीफा, प्रदेश प्रभारी ने बुलवाई विधायक दल...

नई दिल्ली। शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की एक अहम बैठक बुलाए जाने के बाद सूबे के सियासी पार सातवे आसमान पर जा पहुंचा। पार्टी आलाकमान ने मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा देने के लिए कहा है। जिसके बाद सूबे के मुख्यमंत्री ने पार्टी द्वारा खुद को अपमानित करने की बात कहते हुए खुद ही पार्टी छोड़ने की धमकी भी आला कमान को दी है।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बगैर ही पंजाब के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने विधायक दल की बैठक बुलवाई है।

जिसके बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के एक करीबी ने मीडिया से कहा कि अमरिंदर सिंह ने सुबह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की और उनसे कहा कि उन्हें अपमानित किया जा रहा है और वह पार्टी से इस्तीफा दे देंगे।”
पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक आलाकमान ने अमरिंदर सिंह को साफ तौर पर पद छोड़ने को कहा है।

इधर पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने शनिवार को तत्काल सीएलपी की बैठक करने के फैसले के बारे में ट्वीट किया।
जिसके ठीक 10 मिनट बाद प्रदेश पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने सभी विधायकों को सीएलपी की बैठक में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है।

रावत की घोषणा को हाईकमान की ओर से नए पदाधिकारी को नियुक्त करने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है, जिसके नेतृत्व में पार्टी मार्च 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जाएगी।