रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड में स्थित क्वींस क्लब (Queens Club) का संचालन करने वाले संचालक एक बार फिर सुर्खियों में है। क्वींस क्लब संचालको को हाउसिंग बोर्ड ने नोटिस जारी किया है।
नोटिस जारी किए जाने का कारण सालाना शुल्क नहीं पटाया जाना बताया जा रहा है। बीओटी शर्तों के अनुसार क्लब के संचालकों को हर साल के लिए 12 लाख रुपये जमा कराना होता है। ये राशि 1 अप्रैल को ही जमा करानी होती है, लेकिन संचालकों ने अगस्त माह तक वार्षिक शुल्क जमा नहीं कराई। इसके बाद 31 अगस्त को हाउसिंग बोर्ड की तरफ से नोटिस दिया गया है।
भैया जी ये भी देखे : राष्ट्रीय महामंत्री डी पुन्देश्वरी पहुंची रायपुर, BJP नेताओं ने किया स्वागत
पेनाल्टी भी लगाई बोर्ड ने
क्वींस क्लब (Queens Club) के संचालको को नोटिस जारी करने के साथ हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने 15 प्रतिशत की पेनाल्टी भी लगाई है। इसके अलावा 6 महीने तक पैसे जमा नहीं कराने पर कांट्रैक्ट रद्द करने का भी प्रावधान है। हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष ने नोटिस भेजे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि तय शर्तों के अनुसार संचालक कंपनी को शुल्क जमा करना होगा। हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार क्वींस क्लब बंद होने की स्थिति में शुल्क पटाने में किसी भी तरह की राहत नहीं दी जाएगी।
गोलीकांड के बाद हुआ था सील
27 सितंबर 2020 की रात को क्विंस क्लस में शराब पार्टी के विवाद हुआ और गोली बारी दो पक्षों के बीच हो गई। इस विवाद के बाद पुलिस ने जांच शुरू की, तो ड्रग्स कांड भी खुलासा। जिला प्रशासन के निर्देश पर क्विंस क्लब (Queens Club) को सील कर दिया है और तब से बंद पड़ा हुआ है। मामलें में 14 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया था। मामलें में 13 लोगों की गिरफ्तारी पुलिस ने की थी, एक आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई थी।