रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश से जहां कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है, वहीं कई जिलों में पहाड़ों के लैंड स्लाइडिंग का मामला सामने आया है।
रायपुर से जगदलपुर जाने वाले नेशनल हाईवे 30 में भी लैंड स्लाइडिंग हुई है। जहां चट्टान के कई बड़े टुकड़े देखते ही देखते भरभरा कर सड़क में आ गिरे।
जानकारी के मुताबिक कांकेर जिले के चारामा क्षेत्र में NH30 पर यह लैंड स्लाइडिंग हुई है। सड़क के दोनों और खड़ी चट्टाने भरभरा कर गिर गई, हालांकि राहत की बात यह रही कि इस लैंड स्लाइडिंग में किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
हाइवे में चट्टान गिरने के बाद तकरीबन दो घँटे रास्ता बंद रहा। फ़िलहाल मौके पर जिला प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया है। वहीं NH30 के जरिए जगदलपुर जाने के लिए पुराने रास्ते को दोबारा शुरू किया गया है।