दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण (COVID) के ग्राफ में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों के दौरान 33 हजार 376 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 32 लाख 8 हजार 330 हो गई है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण की वजह से 308 लोगों की मौत भी हुई है।
भैयाजी ये भी देखे :लंदन जाने वाली फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इंटरनेट कॉल से पुलिस को दी सूचना
एक्टिव केस की संख्या पहुंची 4 लाख के नीचे
भारत में एक्टिव केस (COVID) चार लाख से नीचे आ गए हैं। देश में 3 लाख 91 हजार 516 मरीजों का वर्तमान में कोरोना का इलाज चल रहा है। यह कुल संक्रमितों (COVID) का 1.18 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 32 हजार 198 मरीज संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 3 करोड़ 23 लाख 74 हजार 497 लोग कोविड महामारी के कहर से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। देश में रिकवरी रेट 97.49 प्रतिशत है।
- कुल टीकाकरण – 73.05 करोड़ डोज
- पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले- 33 हजार 376
- कुल एक्टिव केस – 3 लाख 91 हजार 516
- रिकवरी रेट – 97.49 प्रतिशत
- बीते 24 घंटे में ठीक हुए मरीज – 32 हजार 198
- साप्ताहिक संक्रमण दर – 2.26 प्रतिशत
- दैनिक संक्रमण दर – 2.10 प्रतिशत
- पिछले 24 घंटे में मौतें – 308
- 24 घंटे में टीकाकरण – 65 लाख 27 हजार 175