spot_img

Daily Horoscope : दैनिक राशिफ़ल (11/09/2021) जानिए कैसा होगा आपका दिन

HomeDHARMADaily Horoscope : दैनिक राशिफ़ल (11/09/2021) जानिए कैसा होगा आपका दिन

मेष (Aries): कार्य क्षमता बढ़ेगी. पेशेवरता से कार्य करेंगे. प्रदर्शन संवरेगा. लाभ बेहतर बना रहेगा. कार्य व्यापार के मामले लंबित न छोडे़ं. भूमि भवन के प्रयास फलेंगे.

वृष (Taurus): सहजता से सफलता बढ़ेगी. जल्दबाजी में कार्य न करें. आर्थिक पक्ष मेहनत पर निर्भर करेगा. लापरवाही और ढिलाई से बचें. बजट से काम लें.

मिथुन (Gemini): आर्थिक अवसरों में वृद्धि होगी. पेशेवरों को प्रस्ताव मिलेंगे. सृजनात्मक सोच का लाभ मिलेगा. संसाधनों में वृद्धि होगी. तेजी से काम लेंगे. प्रियजनों के साथ विश्वास से प्रसन्न रहेंगे.

कर्क (Cancer): सुख वैभव में वृद्धि होगी. कामकाजी प्रयास सफल होंगे. इच्छित वस्तु ले सकते हैं. धन संपदा का लाभ उठाएंगे. आय संवार पर रहेगी. करियर कारोबार में अनुकूलता बढ़ेगी.

सिंह (Leo): वाणिज्यिक कार्याें में आगे रहेंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. योजनाएं गति पाएंगी. मामले लंबित न छोड़ें. अवसरों को भुनाएं. लोग स्वयं संपर्क करेंगे. साख बढ़ेगी.

कन्या (Virgo): करोबारी उपलब्धियों में सहायक दिन है. संग्रह संरक्षण में वृद्धि होगी. आर्थिक मजबूती अनुभव करेंगे. बैंकिंग कार्याें को प्राथमिकता में रख सकते हैं.

तुला (Libra): अनुभव और कौशल से करियर कारोबार में श्रेष्ठ देने में सफल होंगे. आर्थिक मजबूती बनी रहेगी. निवेश की संभावनाएं रहेंगी. योजनाओं को बल मिलेगा.

वृश्चिक (Scorpio): कार्य व्यापार में सकारात्मक परिणाम बनेंगे. महत्वपूर्ण मामले अच्छे होंगे. आय व्यय बढ़े हुए रह सकते हैं. लेन देन के मामलों में सतर्क रहें. प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी.

धनु (Sagittarius): महत्वपूर्ण प्रयास फलित होंगे. लाभ का प्रतिशत उम्मीद से अच्छा रह सकता है. उद्योगधर्मिता बढ़ेगी. प्रतिस्पर्धा का भाव रहेगा. लिखा पढ़ी में पक्के रहेंगे.

मकर (Capricorn): अर्थ व्यापार की योजनाएं आकार लेंगी. चर्चाओं में प्रभावशाली रहेंगे. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा. पद पदोन्नति के अवसर बढ़ेंगे. लाभ संवार पर रहेगा.

कुंभ (Aquarius): श्रेष्ठ संभावनाओं से भरा समय है. लंबित मामले गति लेंगे. सभी का सहयोग मिलेगा. तैयारी से आगे बढ़ेंगे. लाभ संवरेगा. पेशेवर यात्रा संभव है.

मीन (Pisces): नए लोगों से कार्य व्यापार में सतर्कता रखें. लाभ पूर्ववत् बना रहेगा. साझा प्रयास प्रभावी रहेंगे. मेहनत से सफलता बनेगी. स्मार्ट वर्किंग पर जोर दें. पेशेवर रहेंगे.