spot_img

IND vs ENG : पांचवां टेस्ट मैच रद्द, कोरोना संक्रमण बनी वज़ह, 2-1 के साथ भारत का कब्ज़ा

HomeSPORTSIND vs ENG : पांचवां टेस्ट मैच रद्द, कोरोना संक्रमण बनी वज़ह,...

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG)के बीच आज खेले जाने वाला पांचवां टेस्ट मैच रद्द कर दिया हौ।
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान जारी कर कहा “भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से चर्चा करने के बाद ईसीबी इस बात की पुष्टि करता है कि भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज से यहां ओल्ड ट्रेफोर्ड में होने वाला पांचवां टेस्ट मुकाबला रद्द किया जाता है।”

बयान में कहा, “कैंप में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण भारत मैदान में टीम उतारने में असमर्थ है। हम प्रशंसकों और साझेदारों से माफी मांगते है, जो हमें पता है कि इस फैसले से उन्हें कितना दुख होगा। आगे की जानकारी आने वाले समय में दी जाएगी।”

भारत और इग्लैंड टेस्ट मैच में भारत के सहायक फिजियो योगेश परमार के गुरुवार को हुए टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बीसीसीआई और ईसीबी में गहन चर्चा हुई थी। जिसके बाद मैच रद्द करने का फैसला लिया गया है।