spot_img

पंजशीर का 60 प्रतिशत हिस्सा अब भी हमारे पास: NRF

HomeINTERNATIONALपंजशीर का 60 प्रतिशत हिस्सा अब भी हमारे पास: NRF

काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान (TALIBAN) ने भले ही सरकार बना ली है, लेकिन पंजशीर से उसे लगातार चुनौतियां मिल रही है। नॉर्दन एलायंस के प्रमुख अहमद मसूद के प्रवक्ता अली नज़ारी ने इस बीच अहम बयान दिया है।

अली नज़ारी ने कहा, कि पंजशीर के 60 प्रतिशत हिस्से पर अभी भी नॉर्दन एलायंस का ही नियंत्रण है और वो तालिबान (TALIBAN) की पहुंच से दूर है।नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स (एनआरएफ) के अली मैसम नज़ारी ने मीडिया को बताया कि अहमद मसूद और अमरुल्ला सालेह इस वक्त अफगानिस्तान में ही हैं। वह अपने मुल्क में हैं और लोगों के साथ हैं, किसी को भी धोखा नहीं दिया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : दिल्ली समेत तीन राज्यों में बारिश अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

तालिबान को पाकिस्तान से मिल रहा समर्थन

अली नज़ारी ने साफ दिया कि पंजशीर पर अभी तालिबान (TALIBAN) का कब्जा नहीं है। तालिबान ने शेर की गुफा में कदम रखा है, उसे इसकी कीमत चुकानी ही होगी। एनआरएफ के प्रवक्ता ने साफ किया कि तालिबान को पाकिस्तान से समर्थन मिल रहा है। अफगानिस्तान के मसले पर दुनिया के रुख को लेकर अली नज़ारी ने कहा कि दुनिया ने जिस तरह अफगानिस्तान में जारी मानवीय संकट पर अपनी आंखें बंद की हैं, वह बहुत ही निराशाजनक है।