दिल्ली। देश के कुछ राज्यों में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। दिल्ली समेत राजस्थान, महाराष्ट्र में IMD ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, हरियाणा, यूपी और महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। IMD के मुताबिक अगले कुछ घंटों में पश्चिमी यूपी, राजस्थान और हरियाणा के कुछ शहरों में बारिश हो सकती है। इनमें हस्तिनापुर, खतौली, सकोती टांडा, दौराला, मुजफ्फरनगर, गढ़मुक्तेश्वर, मेरठ, सियाना, कोटपुतली, देबाई, अनूपशहर, नरोरा, शिकारपुर, झज्जर, सफीदों, फारूकनगर शामिल हैं।
भैयाजी ये भी देखे : बदला लेने युवक के साथ किया अप्राकृतिक सेक्स, तीन गिरफ्तार
अलग-अलग स्थानों पर बारिश
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर मराठवाड़ा, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी कोंकण और गुजरात के क्षेत्रों में 9 सितंबर को बारिश होने की संभावना है। 9 सितंबर को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरी पंजाब और जम्मू क्षेत्र और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकतर हिस्सों में छिटपुट भारी बारिश की संभावना है। उधर, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमों को तैनात किया गया है।
राजस्थान में तेज बारिश की चेतावनी
IMD ने मौसमी बदलाव के चलते 9 और 10 सितंबर को राजस्थान के कई जिलों में अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार ओडिशा और आसपास के क्षेत्र में बना कम दबाव का क्षेत्र और तीव्र होकर कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। केंद्र के अनुसार इसके प्रभाव से राज्य के ज्यादातर भागों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय होगा तथा उदयपुर, जोधपुर व कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। इससे 9 और 10 सितंबर को भारी से अति भारी बारिश भी होने की संभावना है।