मेष- स्मार्ट वर्किंग से करियर कारोबार में प्रभावी रहेंगे. विरोधी सक्रिय रहकर भी असरहीन होंगे. आय बढ़त पर बनी रहेगी. तय समय में कार्य करने का प्रयास करेंगे. रहन-सहन संवरेगा.
वृषभ- लाभ के अवसरों को हर संभव भुनाने की सोच रहेगी. सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी. करियर कारोबार और प्रतिस्पर्धा में उम्म्मीद से अच्छा करेंगे.
मिथुन- घर मकान के प्रयास बनेंगे. सुविधाओं में वृद्धि होगी. आर्थिक मामले प्रभावशाली बने रहेंगे. आय में उत्तरोत्तर वृद्धि के संकेत हैं. अति उत्साह से बचें.
कर्क- सफलता का परचम बुलंद रहेगा. निसंकोच आगे बढ़ें. करियर कारोबार में अनुकूलता बढ़ेगी. आर्थिक मामले पक्ष में बनेंगे. सहकारिता को बल मिलेगा.
सिंह- सक्सेस स्टोरी लिखने का समय है. जो भी करेंगे सफलता पाएंगे. ज्ञान और अनुभव से स्वहित और जनहित दोनों साधेंगे. बैंक बैलेंस में वृद्धि होगी.
कन्या- कैश फ्लो बेहतर बना रहेगा. मूल्यवान वस्तुओं के संग्रह में रुचि लेंगे. कामकाज उम्मीद के अनुरूप रहेगा. सफलता के नए आयाम गढ़ेंगे. सक्रियता रखेंगे.
तुला- आर्थिक मामलों में अतिरिक्त सतर्कता बरतें. आय अच्छी रहेगी. कार्य व्यापार में शुभता का संचार रहेगा. खर्च पर अंकुश कठिन होगा. दिखावा बढ़ सकता है.
वृश्चिक- कार्य व्यापार में निसंकोच आगे बढ़ेंगे. आवश्यक कार्याे के लिए स्वयं उपस्थित होने से अधिक लाभ होगा. विस्तार योजनाएं फलेंगी. प्रस्तावों को समर्थन मिलेगा.
धनु- दीर्घकालीन योजनाओं को गति देंगे. महत्वपूर्ण सौदेबाजी और निर्णय में प्रभावी रहेंगे. लाभ संवार पर रहेगा. आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. तेजी से काम लें.
मकर- लंबित कार्यों को गति देने का समय है. रुका हुआ धन मिलेगा. योजनाएं गति लेंगी. उत्तरोत्तर प्रगति की राह खुलेगी. आर्थिक पक्ष बेहतर होगा.
कुंभ- लाभ सामान्य रहेगा. तैयारी और कौशल पर जोर दें. अपनों का साथ सकारात्मकता बढ़ाएगा. साझा संबंधों से लाभ होगा. आधुनिक कामकाज में अच्छा करेंगे.
मीन- आर्थिक पक्ष मजबूत बना रहेगा. उद्यम उद्योग के मामले गति लेंगे. कार्यों को तेजी से पूरा करें. लेन देन के मामले सुलझेंगे. वित्तिय प्रबंधन संवरेगा.