spot_img

Corona Update : प्रदेश में 30 हज़ार से कम हुआ एक्टिव केस का आंकड़ा…

HomeCHHATTISGARHCorona Update : प्रदेश में 30 हज़ार से कम हुआ एक्टिव केस...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना (Corona) के 2637 नए मामले सामने आए है। इन आंकड़ों को मिलाकर प्रदेश में अब तक 118790 केस पॉजिटिव पाए गए है। वही आज डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या आज कुल 2586 है। अस्पताल से 603 और होम आइसोलेशन से 1983 मरीज डिस्चार्ज हुए है। प्रदेश में आज की स्थिति में 29693 केस एक्टिव है। मौतों की अगर बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में आज कुल 5 मौतें दर्ज हुए है, जिसमें कोरोना की वजह से दो और कोरोना(Corona) के साथ अन्य बीमारियों की वजह से तीन मौतें दर्ज की गई है। जिलेवार अगर आंकड़ों को देखा जाए तो राजधानी रायपुर में आज भी सबसे ज्यादा 395 पॉजिटिव मरीज मिले है। रायपुर के बाद दुर्ग जिले में 365, जांजगीर-चांपा में 200, कोरबा में 189, राजनांदगांव में 152 और बिलासपुर में 118 मरीज मिले है।