रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना (Corona) के 2637 नए मामले सामने आए है। इन आंकड़ों को मिलाकर प्रदेश में अब तक 118790 केस पॉजिटिव पाए गए है। वही आज डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या आज कुल 2586 है। अस्पताल से 603 और होम आइसोलेशन से 1983 मरीज डिस्चार्ज हुए है। प्रदेश में आज की स्थिति में 29693 केस एक्टिव है। मौतों की अगर बात की जाए तो छत्तीसगढ़ में आज कुल 5 मौतें दर्ज हुए है, जिसमें कोरोना की वजह से दो और कोरोना(Corona) के साथ अन्य बीमारियों की वजह से तीन मौतें दर्ज की गई है। जिलेवार अगर आंकड़ों को देखा जाए तो राजधानी रायपुर में आज भी सबसे ज्यादा 395 पॉजिटिव मरीज मिले है। रायपुर के बाद दुर्ग जिले में 365, जांजगीर-चांपा में 200, कोरबा में 189, राजनांदगांव में 152 और बिलासपुर में 118 मरीज मिले है।
कुल 2,637 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 2,586 मरीज़ उपचार उपरांत आज स्वस्थ होने के पश्चात डिस्चार्ज/ रिकवर्ड हुए। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 29,693 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/JwqoeqreCf
— Health Department CG (@HealthCgGov) October 2, 2020