spot_img

खेलो पर अब भी कोरोना का कहर, एशियाई युवा खेल दिसंबर 2022 तक हुए स्थगित

HomeSPORTSखेलो पर अब भी कोरोना का कहर, एशियाई युवा खेल दिसंबर 2022...

नई दिल्ली। एशियाई युवा खेल 2021 को दिसंबर 2022 तक स्थगित कार दिया गया है। ये फैसला दुनियाभर में सामने आ रहे कोरोना के नए मामलों में बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया गया है। इस संबंध में चीन ओलंपिक समिति ने बुधवार को फैसला लिया और इसकी जानकारी मीडिया से साझा की।

भैयाजी ये भी देखे : ICC प्लेयर ऑफ द मंथ : बुमराह नामित, गेंदबाज़ी के साथ बल्ले से भी किया कमाल

गौरतलब है कि तीसरे एशियाई युवा खेल का आयोजन दक्षिणी चीन के गुआंगडोंग प्रांत के शांतोउ में 20 से 28 नवंबर तक होना था। सीओसी के बयान के अनुसार, नया कार्यक्रम 20 से 28 दिसंबर 2022 तक तय किया गया है।

बयान में कहा, “ओलंपिक काउंसिल ऑफ एशिया (ओसीए), सीओसी और स्थानीय आयोजन समिति ने गहन चर्चा की और प्रत्येक राष्ट्रीय/क्षेत्रीय ओलंपिक समिति के हितों की रक्षा करने और सभी एथलीटों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए एक साथ निर्णय लिया।”

भैयाजी ये भी देखे : ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंची मारिया सकारी, बियांका को दी मात

शांतोउ ने 2019 में तीसरे एशियाई युवा खेलों की मेजबानी का अधिकार जीता था। एशियाई युवा खेल एशिया के शीर्ष पांच बहु-खेल आयोजनों में से एक है।