spot_img

Share Market : कारोबार में उतार चढ़ाव का दौर ज़ारी, टेलीकॉम सेक्टर में बढ़ी रफ़्तार

HomeINTERNATIONALBUSINESSShare Market : कारोबार में उतार चढ़ाव का दौर ज़ारी, टेलीकॉम सेक्टर...

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार कारोबार सुबह कमजोर नोट शुरू हुआ। कारोबार के शुरूआती दौर में ही हैवीवेट इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में आई तगड़ी गिरावट से सूचकांक भी नीचे लुढ़का।

भैयाजी ये भी देखे : share market : सेंसेक्स निफ्टी लुढ़का, तेल एवं गैस शेयरों में भारी गिरावट

सेंसेक्स 58,230.99 पर कारोबार कर रहा था, जो अपने पिछले 58,279.48 के स्तर से 48.49 अंक कम है। यह 58,350.56 पर खुला और अब तक इंट्राडे हाई 58,372.94 और 58,169.36 के निचले स्तर को छू चुका है। इधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी अपने पिछले बंद से 16.65 अंक अधिक 17,345.45 पर कारोबार कर रहा है।

हालांकि कैबिनेट की बैठक से राहत पैकेज की उम्मीद के बीच कमजोर टेलीकॉम शेयरों (Share Market) में तेजी आई। केंद्रीय मंत्रिमंडल के बुधवार को तनावग्रस्त क्षेत्र के लिए राहत उपायों पर चर्चा करने की उम्मीद है। इस दौरान बीएसई पर भारती एयरटेल के शेयर 684 रुपये प्रति शेयर के 52 सप्ताह के उच्च स्तर को छू गए हैं। वोडाफोन, आइडिया के शेयर 4.7 फीसदी की तेजी के साथ 8.67 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए है।

Share Market में मंगलवार को भी दर्ज़ हुई थी गिरावट

शेयर बाजार में मंगलवार को भी गिरावट देखने को मिली थी। मंगलवार को कारोबार के शुरूआती दौर में सेंसेक्स 58,053.53 पर कारोबार कर रहा था, जो अपने पिछले 58,296.91 के स्तर से 243.38 अंक कम था।

भैयाजी ये भी देखे : GST संग्रहण में दर्ज हुई बढ़त, 1 लाख करोड़ के पार हुआ अगस्त का कलेक्शन

यह 58,418.69 पर खुला था। इधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी अपने पिछले बंद से 78.70 अंक की गिरावट के साथ 17,299.10 पर कारोबार कर रहा था।