spot_img

धर्मांतरण मामलें में भाजपा ने घेरा थाना, सरकार का मौन समर्थन का लगाया आरोप

HomeCHHATTISGARHधर्मांतरण मामलें में भाजपा ने घेरा थाना, सरकार का मौन समर्थन का...

रायपुर। धर्मांतरण मामलें में भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी के नेतृत्व में पुरानी बस्ती थाने पहुंचे। पुरानी बस्ती थाना प्रभारी को जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने लिखित में शिकायत देकर धर्मांतरण करने वाले लोगों व खुलेआम धर्मांतरण की बात कहने वाले व संविधान की प्रतियां जलाने की बात कहने वाले लोगों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज करने के लिए अल्टीमेटम दिया है।

भैयाजी ये भी देखे : नंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी पर बोले विष्णुदेव, समाज हित में कार्यवाही

सुंदरानी ने बुधवार सुबह 11:00 बजे तक का समय देते हुए कहा कि यदि कल तक उनके खिलाफ मामले दर्ज नहीं होते हैं तो भाजपा हजारों कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठेगी और उसके पश्चात पुनः आकर अपनी गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने का घेराव किया जाएगा।

इसके पहले भाजपाइयों ने एकात्मपरिसर में एक बैठक कर, पहले शिकायत किये जाने के बावजूद, धर्मांतरण मुद्दे में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई किए जाने की निंदा करते हुए इस दमनात्मक कार्रवाई करने वाली कांग्रेस सरकार के विरुद्ध बैठक कर क्रमबद्ध आंदोलन की रूपरेखा तय की।

बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री व भाजपा प्रवक्ता राजेश मूणत ने कहा सरकार हमारे कार्यकर्ताओं पर मुकदमे दर्ज कर हमें डरा नहीं सकती है। अगर बात हमारे धर्म पर आक्रमण कि हो तो हमारे सैकड़ों कार्यकर्ता ऐसे मुकदमे झेलने को तैयार है।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति कहे कि धर्मांतरण हमारा अधिकार है और हम धर्मांतरण करेंगे। तो उसे रोकना सरकार का काम है लेकिन अगर सरकार यह काम नहीं करती तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आगे बढ़कर धर्मांतरण करने वालों को रोकेंगे। उन्होंने कहा कि शासन ने एक तरफा कार्यवाही करने से मना करने पर एसपी को बलि का बकरा बनाया है।

भैयाजी ये भी देखे : Breaking : बीजापुर से एक लाख रुपए का इनामी नक्सली बोटी…

बैठक में कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा धर्मांतरण जैसे गंभीर मुद्दे पर सरकार का मौन भारतीय जनता पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। सरकार ने धर्मांतरण करने वालों पर तो कोई कार्यवाही नहीं की उल्टे शिकायत करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को आरोपी बना दिया। भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के साथ है।