मुंबई। शेयर बाजार (share market) में सोमवार को हुई रिकार्ड बढ़त के बाद मंगलवार को गिरावट दिखी। सेंसेक्स में मंगलवार को कारोबार के शुरूआती दौर में ही 200 से ज़्यादा अंक की गिरावट दर्ज़ की गई। मंगलवार शेयर बाजार में बैंकिंग, वित्त और तेल एवं गैस शेयरों में भारी गिरावट दर्ज़ हुई है।
भैयाजी ये भी देखे : NMDC ने अपने छः दशक का तोडा रिकार्ड, उत्पादन 89 और…
बाजार के विश्लेषकों ने कहा कि बाजार में हालिया तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली भी की है। मंगलवार को कारोबार के शुरूआती दौर में सेंसेक्स 58,053.53 पर कारोबार कर रहा था, जो अपने पिछले 58,296.91 के स्तर से 243.38 अंक कम था। यह 58,418.69 पर खुला और अब तक 58,459.70 के इंट्रा-डे हाई और 58,022.67 के निचले स्तर को छू चुका है।
इधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी अपने पिछले बंद से 78.70 अंक की गिरावट के साथ 17,299.10 पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स पर अब तक के फायदे में आईटीसी, एशियन पेंट्स और भारती एयरटेल रहे, जबकि एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज में गिरावट दर्ज की गई।
share market में सोमवार को रिकार्ड बढ़त
भारतीय शेयर बाजार (share market) ने सोमवार को एक नया रिकार्ड कायम किया था। सोमवार को कारोबार के शुरूआती दौर से ही सेंसेक्स 58,515.85 अंक और निफ्टी ने 17,429.55 अंक की नई ऊंचाई को छुआ है। भारतीय शेयर बाजार ने कारोबार शुरू होने के कुछ देर में ही सेंसेक्स 58,421.04 पर पहुंच कर कारोबार कर रहा था,
भैयाजी ये भी देखे : share market : हफ्ते के पहले दिन ही रिकार्ड ऊंचाई पर…
जो अपने पिछले बंद 58,129.95 अंक से 291.09 अंक की बढ़त है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर निफ्टी अपने पिछले बंद से 68.90 अंक बढ़त के साथ 17,392.50 पर कारोबार कर रहा था।