spot_img

रंगदारी दिखाने दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या की, गिरफ्तार

HomeCHHATTISGARHरंगदारी दिखाने दिनदहाड़े युवक की चाकू मारकर हत्या की, गिरफ्तार

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी के नाम से मशहूर राजनांदगांव में रंगदारी दिखाने के लिए आदतन अपराधी ने युवक की बीच रोड में चाकू मारकर हत्या (MURDER) कर दी।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का नाम पुलिस द्वारा हरीश सिन्हा और आरोपी का नाम उमेश सोनवानी बताया जा रहा है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (MURDER) कर लिया है।

भैयाजी ये भी देखे :  प्राचार्य ने छात्राओं के साथ की अश्लील हरकत, डीईओ की शिकायत पर FIR दर्ज

यह है पूरा मामला

राजनांदगांव की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने बताया, कि रविवार की सुबह हरीश सिन्हा किसी काम से गया था, इस दौरान वहां मौजूद उमेश सोनवानी ने पुरानी रंजिश के चलते चाकू मार (MURDER) दिया। चाकूबजाी से हरीश घायल हो गया और मौके पर ही गिर गया। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में घायल हरीश सिन्हा को मेडिकल कॉलेज अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। डॉक्टर ने उपचार के दौरान हरीश को मृत घोषित कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद भागने का प्रयास कर रहे आरोपी उमेश सोनवानी को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है।