spot_img

Video : अंडरवेयर बनियान पहन ट्रेन में घूमे विधायक, यात्री भड़के तो बोले पेट है खराब

HomeCHHATTISGARHVideo : अंडरवेयर बनियान पहन ट्रेन में घूमे विधायक, यात्री भड़के तो...

नई दिल्ली। एक विधायक जी को उस वक्त मुसाफिरों के गुस्सा का सामना करना पद गया जब वे अंडरवेयर और बनियान पहले ट्रेन की कोच में घूम रहे थे। विधायक गोपाल मंडल राजधानी एक्सप्रेस में दिल्ली के लिए सफर कर रहे थे।

भैयाजी ये भी देखे : कोरोना के मामलों में मामूली कमी, 67 करोड़ लोगो को लगाया…

इस दौरान उन्हें कई मर्तबा यात्रियों ने अंडरवेयर और बनियान में ही कोच में घूमते हुए देखा। जिसके बाद महिलाओं ने इसकी शिकायत आरपीएफ और टीटी से की। जिसके बाद जमकर हंगामा भी हुआ।

रेलवे पुलिस के मुताबिक इस दौरान कुछ यात्रीयों ने विधायक द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप भी लगाया। हालाँकि मामलें को ट्रेन में ही रफा दफा कर दिया गया था। इधर जब विधायक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तब अब उन्होंने सफाई दी है।

मैं अंडरवियर और बनियान में था-विधायक मंडल

दरअसल बिहार में सत्ताधारी जनता दल के विधायक गोपाल मंडल की राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान अंडरवियर और बनियान पहने हुए नज़र आए थे। उनकी तस्वीरे भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुई है। जिसके बाद अब उनकी तरफ से इस मामलें में सफाई दी गई है।

भैयाजी ये भी देखे : केंद्र सरकार मनाएगी “शिक्षक पर्व” 5 से 17 सितंबर तक होंगे…

विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि “वास्तव में मैं अंडरवियर और बनियान में था। ट्रेन में चढ़ा तो मेरा पेट खराब हो गया। मैं जो भी बोलता हूं सच बोलता हूं, झूठ नहीं बोलता हूं। ऐसा नहीं कि इस पर मुझे फांसी हो जाएगी।”