रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बारहवीं की पूरक परीक्षाओं का ऐलान कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 17 सितंबर से कक्षा बारहवीं की पूरक परीक्षाएं शुरू की जाएंगी। इस संबंध में मंडल के सचिव वीके गोयल ने तारीखों का ऐलान करते हुए तैयारियों के दिशा निर्देश जारी किए हैं।
भैयाजी ये भी देखे : NMDC ने अपने छः दशक का तोडा रिकार्ड, उत्पादन 89 और…
मीडिया से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव वीके गोयल ने बताया कि “माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12 वीं और 12 वीं व्यवसायिक की पूरक परीक्षाओं के लिए तारीखों की घोषणा कर दी गई है। यह दोनों पूरक परीक्षाएं 17 सितंबर से शुरू होंगी।”
भैयाजी ये भी देखे : महिला हेल्प डेस्क के लिए दिए गए 200 दो पहिया वाहन,…
उन्होंने बताया कि “कक्षा बारहवीं की पूरक परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होकर 30 सितंबर तक चलेंगी। वही 12वीं व्यवसायिक पाठ्यक्रम की परीक्षा 17 सितंबर से शुरू होकर 29 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी। गोयल ने बताया कि दोनों परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:30 बजे तक ली जाएंगी। इस संबंध में आवश्यक तैयारियां भी मंडल द्वारा की जा रही है।