जगदलपुर। चिंतिन शिविर के समापन पर प्रदेश के म=पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि “नक्सलवाद आज छत्तीसगढ़ में बड़ी समस्या है, और इसकी व्यापकता बढ़ती जा रही है।
भैयाजी ये भी देखे : Breaking : बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट, रोड ओपनिंग पार्टी का एक…
आज वनवासियों में जो आक्रोश है और जो नाराजगी है और जिस प्रकार से गोली कांड से लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी हो रही है, कहीं ना कहीं 3 लोगों की हत्या को लेकर व्यापक असंतोष है। इतना ही नहीं बल्कि इस मामलें में आंदोलन का स्वरूप भी बढ़ता जा रहा है। मुझे लगता है कि सरकार को इस विषय को गंभीरता से लेना चाहिए।”
बस्तर के वनवासियों में सरकार के खिलाफ नाराजगी लगातार बढ़ती जा रही है। आदिवासी गोलीकांड के विरोध में पुरे प्रदेश में आर्थिक नाकेबंदी कर रहे हैं। उनमें व्यापक असंतोष है। कांग्रेस सरकार नक्सल समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रही – डॉ. रमन सिंह जी, पूर्व मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन pic.twitter.com/D2hzSxqzuo
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 2, 2021
डॉ रमन ने कहा कि “नक्सल मामले में सरकार की तरफ से जिस तरह से ढिलाई बरती जा रही है, जिसकी वज़ह से पूरे के पूरे बस्तर और अन्य क्षेत्रों में भी इसका विस्तार हो रहा है।
जनाधार बनाने में जुटें-डॉ रमन
इधर बस्तर संभाग में लगातार जनाधार कम होने के सवाल पर डॉ रमन ने कहा कि “मैं मानता हूं कि कहीं ना कहीं चुनाव में हम पिछड़े हुए है। पर आप इस बात को भी देखेंगे कि विधानसभा और लोकसभा में पूरी तरह से भारतीय जनता पार्टी के लोग जुटे थे। लोकसभा का रिजल्ट बेहतर रहा, विधानसभा में हम पिछड़े है, लेकिन उसी जनाधार को वापस लाने के लिए हम कार्य योजना बनाकर काम कर रहे हैं।
धरातल पर काम करेंगे भाजपाई
इधर डॉ सिंह ने कहा कि “बलिराम जी का योगदान हमेशा हमेशा रहेगा। उनके बताए हुए रास्ते पर चलते हुए, अब नई पीढ़ी उनके काम और मुद्दों को संभाल रही है।
भैयाजी ये भी देखे : CM ने अमरकंटक के अरंडी घाट में लगाई डुबकी, मां नर्मदा…
हमारे सभी कार्यकर्ता नेता मिलकर बस्तर में निचले स्तर पर धरातल पर जाकर काम कर रहे है और जहाँ नक्सल प्रभावित इलाका है वहां सुरक्षा और सावधानी बरतते हुए पार्टी काम कर रही है।